अब आपके खोए हुए स्मार्टफोन को ढूंढना होगा आसान जानें कैसे

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपना फोन खो देते हैं जिसे खोज पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि कुछ एप्स हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं।

Where's My Droid

ये एप एकदम फ्री है, जो पासकोड प्रोटेक्शन, स्टेल्थ मोड, सिम कार्ड बदलने, रिमोट लॉक, जीपीएस लोकेशन की सुविधा देता है। वैसे तो ये एप बिल्कुल फ्री है लेकिन कुछ सर्विसेज को एक्टिवेट करने के लिए शुल्क देना पड़ता है।

Avast Anti-Theft

Avast Anti-Theft इंटरनेट आधारित जीपीएस कंट्रोलर से गुम हुए फोन को ट्रेक करने की कोशिश करता है। अगर आपके फोन में कोई नया सिम कार्ड डाला गया है तो तुरंत वो नंबर और उसकी लोकेशन आपके दोस्तों के पास मैसेज के तौर पर पहुंच जाएगी।

Find My Lost Phone

वेब इंटरफेस का नाम आपने सुना होगा, इसके जरिए आपके गुम हुए फोन की सही सही लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। यही नहीं, ये इंटरफेस आपकी सिम की लोकेशन भी ट्रेस कर सकता है।

Android Device Manager

Android Device Manager गूगल इंक की फ्री एप है, जिसे आप अपने जीमेल अकाउंट से जोड़ सकते हैं। गूगल मैप की मदद से ये एप आपको आपकी फोन की लोकेशन बताएगा। यही नहीं, इससे आप अपनी सीक्रेट फाइल्स भी डिलीट कर सकते हैं और स्क्रीन लॉक भी कर सकते हैं।

GPS Phone Tracker Pro

GPS Phone Tracker Pro की मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार की सही लोकेशन जान सकते हैं। यही नहीं, आप उसे गूगल मैप की मदद से डायरेक्शन भी बता सकते हैं।

अब आपके खोए हुए स्मार्टफोन को ढूंढना होगा आसान जानें कैसे अब आपके खोए हुए स्मार्टफोन को ढूंढना होगा आसान जानें कैसे Reviewed by Unknown on 11:16 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.