इन 7 फायदों को देख करेला भी आपको लगेगा मीठा

इन 7 फायदों को देख करेला भी आपको लगेगा मीठा

करेले का स्वाद भले ही कड़वा हो, लेकिन सेहत के लिहाज से यह बहुत फायदेमंद होता है. करेले में अन्य सब्जी या फल की तुलना में ज्यादा औषधीय गुण पाये जाते हैं. करेला खुश्क तासीर वाली सब्जी‍ है. यह खाने के बाद आसानी से पच जाता है. करेले में फास्फोरस पाया जाता है जिससे कफ की शिकायत दूर होती है. करेले में प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस और विटामिन पाया जाता है. आइए हम आपको करेले के गुणों के बारे में बताते हैं.

1) कफ की शिकायत होने पर करेले का सेवन करना चाहिए. करेले में फास्फोरस होता है जिसके कारण कफ की शिकायत दूर होती है.

2) करेला हमारी पाचन शक्ति को बढ़ाता है जिसके कारण भूख बढ़ती है.

3) करेला ठंडा होता है, इसलिए यह गर्मी से पैदा हुई बीमारियों के उपचार के लिए फायदेमंद है.

4) दमा होने पर बिना मसाले की छौंकी हुई करेले की सब्जी खाने से फायदा होता है.

5) लकवे के मरीजों के लिए करेला बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए लकवे के मरीज को कच्चा करेला खाना चाहिए.

6) उल्टी-दस्त या हैजा होने पर करेले के रस में थोड़ा पानी और काला नमक मिलाकर सेवन करने से तुरंत लाभ मिलता है.

7) लीवर से संबंधित बीमारियों के लिए तो करेला रामबाण औषधि है.

इन 7 फायदों को देख करेला भी आपको लगेगा मीठा इन 7 फायदों को देख करेला भी आपको लगेगा मीठा Reviewed by Unknown on 8:33 PM Rating: 5

Post Comments

No comments:

Powered by Blogger.