BANASKANTHA,:- 55 SIXAKO NI BADLI NEWS REPORT WITH LIST.
Wednesday, April 27, 2016
Wednesday, April 20, 2016
माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन
नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को यू यूरेका नोट के नाम से लॉन्च किया गया है। यू यूरेका नोट में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ओक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6753टी प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है।
इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं। अब बात करें इसके कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी है और फ्रंट में 5 मेेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
साथ ही इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन को आधे सेकेंड से भी कम समय में अनलॉक कर सकता है। इस फोन का बैट्री बेकअप भी काफी अच्छा है। इस फोन में 4000 एमएएच पावर की बैट्री दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है।
फिर वायरस की चपेट में आई फेसबुक, गलती से भी इस मैसेज पर न करें क्लिक
जालंधर: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अगर आपको किसी भी फ्रेंड के द्वारा मैसेज आए जिसमें "V1DE0-xxxx.html" लिखा आ रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह कोई मल्टीमीडिया अटैचमैंट नहीं ब्लकि एक वायरस है जो कि आपको फेसबुक आकाउंट के साथ साथ आपके कंम्पूटर पर भी हमला कर सकता है।
आपको बता दें कि जैसे ही आप इस वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल अन्य लोगों के पास भी यह वायरस खुद-ब-खुद पहुंच जाएगा। इससे पहले भी फेसबुक फीड में वीडियो लिंक के रूप में इस तरह के वायरस दिखाई दे चुका हैं। इसे लेकर फेसबुक यूजर्स को यह चेतावनी दी गई थी कि वे ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, लेकिन अब भी ऐसे ही वीडियो लिंक के रूप में फेसबुक पर मालवेयर प्रसारित किया गया है।
BREAKING NEWS :: HTAT /VIDYASAHAYAK BHARTI TOOK SAMAY MA AVASE ... SWIKAR KENDRO MATE MITTING NO OFFICIAL LETTER ...
BREAKING NEWS :: HTAT /VIDYASAHAYAK BHARTI TOOK SAMAY MA AVASE ... SWIKAR KENDRO MATE MITTING NO OFFICIAL LETTER ...
SEE OFFICIAL LETTER ::
Tuesday, April 19, 2016
वॉटर आई डी को लिंक करे आधार कार्ड से वो भी अेक एसएम एस से
चुनाव का समय आते ही धांध्लेबाजी और फर्जी वोटर कार्ड का सिलसिला शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं कई लोग फर्जी वोटर आईडी के सहारे गैर कानूनी काम भी करते हैं। इसी को देखते हुए, फर्जी वोटर आईडी की पहचान के लिए देशभर में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा।
आधार और वोटर आईडी लिंक होने से कई वोटर आईडी की गड़बड़ी कम होगी, साथ ही इससे चुनाव आदि में धांध्लेबाजी को भी रोका जाएगा। यदि आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो आप उसे घर बैठे एक एसएमएस द्वारा लिंक कर सकते हैं।
#1
अब आप एक मैसेज भेजकर वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक मैसेज भेजना होगा जो आप कहीं से भी भेज सकते हैं।
#2
मैसेज भेजने के लिए आपको अपने फोन में ECILINK टाइप कर स्पेस देना है, इसके बाद वोटर आईडी नंबर लिख स्पेस दें फिर अपना आधार नंबर टाइप करें
3
अब इस मैसेज को आप 166 या फिर 51969 ओअर भेज दें। आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा।
#4
यदि आप इन सब चक्करों में नहीं पड़ना चाहते तो आप एक कॉल से भी यह कर सकते हैं।
#5
टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें!
#6
आपको अपना EPIC नंबर जो कि वोटर आईडी पर है, एंटर करने के लिए कहा जाएगा, इसके बाद UID जो आधार पर है वह एंटर करना होगा।
#7
जानकारी प्राप्त करने के बाद ही वोटर आईडी और आधार लिंक कर दिया जाएगा।
Monday, April 18, 2016
Check Today's Fix Pay Case Updates on Date 19-04-2016.
Check Fix Pay Case Updates on Date 19-04-2016, As per News Fix Pay Case in SC in Advance List of 19-04-2016..for more details of fix pay case check again& again this post.we i
Fix Pay Case Status in Supreme Court:
Case Number :- 14124
Case Type :- SPL Civil
Year :- 2012
Fix pay Case Next Date hearing in Supreme Court Check
CLICK HERE & CHECK OUR CASE NUMBER TURN IN DISPLAY BOARD.
Fix Pay Case Status :- Click Here
Gujarati Fonts Shruti, Varun & Saral download for free !!
Hi all
I have searched a lot about some specific Gujarati Fonts which are used widely but not available for free download. So i decided to write this blog. You can download various Guajarati fonts from the links below.
VARUN & SARAL download from HERE.
LMG ARUN download HERE.
ARUN & SARAL download from HERE.
Almost all Gujarati Fonts download from Here (All Gujarati Fonts, Large Collection).
For Shruti font & Gujarati keyboard which is widely used by the government of Gujarat employees can be download from HERE
Instructions to install Shruti font & gujarati keyboard can be download from HERE
Sunday, April 17, 2016
स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों फीचर्स एक ही हैंडसेट में चाहिए तो इसें देखें
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी यू एक ऐसा हैंडसेट लेकर आई है जिसमें स्मार्टफोन तथा टैबलेट दोनों के फीचर्स मौजूद है। कंपनी ने इसे Yu Yureka Note नाम से पेश किया है जो सही मायने में एक फैबलेट है। इसे 13499 रूपए की कीमत में पेश किया गया है।
इसलिए है खास हैंडसेट
यू यूरेका नोट में 6 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। बड़ी डिस्पले स्क्रीन की वजह से इसमें टैबलेट की तरह काम किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें वॉयस कॉलिंग भी दिया गया है जिससे यह मोबाइल फोन का भी काम करता है। कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज मीडियाटेक प्रोसेसर, 3जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए हैं। जबकि एक्टरनल मेमोरी के तौर पर इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।
पावरफुल बैटरी और बेहतर कैमरे
यू कंपनी के इस फैबलेट में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह एक बेहतर कैमरे वाला हैंडसेट भी है जिसमें 13 एमपी कैमरा पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। इनसें बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट करने के अलावा शानदार सेल्फी ली जा सकती है।
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
यू यूरेका नोट फैबलेट अच्छे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इसमें डेटा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है जिसमें कई सारे यूनीक फीचर्स दिए गए हैं। प्रोटेक्शन के लिए इसकी डिस्पले स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन दिया गया है।